Home Government Scheme समय-सीमा की बैठक:आवेदनों का तय समय में निपटारा करने के निर्देश, कलेक्टर...

समय-सीमा की बैठक:आवेदनों का तय समय में निपटारा करने के निर्देश, कलेक्टर ने अफसरों से कहा-कोई भी राशन व पेंशन योजना के लाभ से वंचित न रहे

3
0

संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जनसामान्य की मांगों व समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सचिवालय सहित मंत्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण करने कहा।

बैठक में उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों की निराकरण की कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पात्र आवेदनों का परीक्षण कर सभी पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के कोई भी पात्र व्यक्ति राशन एवं पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे, इसके लिए जरूरी उपाय की जाए।

दवा की उपलब्धता पूछी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सभी स्कूलों में दी जाने वाली वीकली आयरन फोलिक एसिड टेबलेट की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जिले के सभी स्कूलों में जल्द ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गोधन न्याय योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में जिपं की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एडीएम योगेन्द्र श्रीवास सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

तैयारी का अपडेट भी लिया
श्री शर्मा ने जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकत कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए निराकरण के लिए शेष सभी आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने स्कूली बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए बनाए गए विशेष कार्ययोजना एवं इस संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली।