Home News हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश

हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश

23
0

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज तेज बारिश होने के साथ सुजानपुर टिहरा में सर्वाधिक 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी समय में और बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहा। हमीरपुर जिले के ज्यादातर स्थानों पर बारिश हुई।’

उन्होंने कहा कि मंगलवार तक राज्य में इसी तरह की मौसम की स्थिति जारी रहेगी।

बिलासपुर जिले के नैना देवी में 120.4 मिलीमीटर, जबकि हमीरपुर शहर में 109 मिमी और डेरा गोपीपुर में 94 मिमी बारिश हुई।

शिमला में हल्की बारिश हुई, जहां का न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस जबकि मनाली में बारिश नहीं हुई। किन्नौर जिले के कल्पा में सर्वाधिक ठंड रही। यहां तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here