कांकेर :Bhanupratappur by-election: भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर नामांकन वापसी का आज अंतिम दिन है, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभद्रा सलाम और जिला महामंत्री के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर आदिवासी समाज के 6 प्रत्याशियों ने कांग्रेस के समर्थन में नाम वापस ले लिया है।
6 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से एक बार फिर उपचुनाव का माहौल गर्म होता दिख रहा है।
कांग्रेस और भाजपा की नजरे टिकी नाम वापसी पर
Bhanupratappur by-election: बता दें कि, नाम वापसी के लिए 11 बजे से 3 बजे तक का समय तय है। देखना यह होगा कि कितने प्रत्याशी मैदान में डटे रहते है और कितने नाम वापस लेते है। कांग्रेस और भाजपा दोनो पार्टियों की नजरें नामांकन वापसी पर टिकी हुई है। आज दोपहर 3 बजे यह तय हो जाएगा कि कितने प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में बचेंगे।
आदिवासी समाज के 10 प्रत्याशी मैदान में
Bhanupratappur by-election: आदिवासी समाज के सबसे अधिक 33 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया था, जिसमे 17 फार्म निरस्त हो गए थे। ऐसे में उनके 16 प्रत्याशी शेष थे अब 6 लोगो ने नाम वापस ले लिया है, जिससे आदिवासी समाज के 10 प्रत्याशी ही बचे है।