Home News कवर्धा बंद करने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की कांग्रेसियों से हुई लड़ाई, मौके...

कवर्धा बंद करने निकले भाजपा कार्यकर्ताओं की कांग्रेसियों से हुई लड़ाई, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…

18
0
कवर्धा बंद करने निकले विहिप-भाजपा कार्यकर्ताओं की कांग्रेसियों से हुई लड़ाई, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात…

सब्जी बेचने वाली महिला के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद उसके समर्थन में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के साथ विभिन्न समाज के लोग खड़े हो गए है. हालांकि, मामले में पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है, लेकिन विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के साथ अन्य समाज ने आज कवर्धा बंद का आह्वान किया था.

सुबह से ही विहिप और भाजपा कार्यकर्ता रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए बंद का आग्रह कर रहे थे. इसी दौरान रैली के कांग्रेस भवन के पास से गुजरने के दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और विहिप-भाजपा कार्यकर्ता किसी बात को लेकर आमने-सामने हो गए. इस दौरान झूमा-झटकी की स्थिति बन गई. दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा.

स्थिति की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया. कांग्रेसी और विश्व हिंदू परिषद-भाजपा के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे. विवाद के बाद विहिप-भाजपा कार्यकर्ता काफी देर तक कवर्धा के सिग्नल चौक पर बैठकर नारेबाजी करते रहे. फिलहाल, स्थिति को देखते हुए चौक पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

भाजपा की गंदी राजनीति का विरोध – कांग्रेस

कबीरधाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बयान जारी कर बताया कि 19 नवंबर को हुई घटना पर दोनों पक्षों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है. इसके साथ उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक लाभ के लिए सामान्य मामले को सांप्रदायिक रूप देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें मंत्री मोहम्मद अकबर का कोई दोष नहीं है.