Home News Ram Madhav in Raipur: रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के सदस्य राममाधव,...

Ram Madhav in Raipur: रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं संघ के सदस्य राममाधव, साहित्य परब 2022 में होंगे शामिल

17
0

रायपुर। Ram Madhav in Raipur: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राममाधव रविवार को रायपुर पहुंचे हैं। वह राजधानी के जेल रोड स्थित होटल में 20 व 21 नवंबर को साहित्य परब 2022 का आयोजन में मुख्य अतिथि व वक्ता होंगे।

Ram Madhav in Raipur: समारोह में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति बल्देव भाई शर्मा कार्यक्रम के अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रमुख, चिंतक व समाजसेवी डा. पूर्णेंदु सक्सेना होंगे।

उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे राममाधव

Ram Madhav in Raipur: रायपुर लिटफेस्ट सोसायटी द्वारा दो दिन के साहित्य परब का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी में जेल रोड स्थित एक होटल में इस आयोजन के पहले दिन यानी आज उद्घाटन सत्र में राममाधव हिस्सा लेंगे। दूसरे सत्र में छत्तीसगढ़ में साहित्यिक प्रयोग धर्मिता पर मंथन होगा।