Home News राष्ट्रपति भवन के ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस से बंधी उड़ रही थी चील,...

राष्ट्रपति भवन के ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस से बंधी उड़ रही थी चील, मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी

24
0

देश की राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील मिली. बताया जा रहा है कि बारिश के बाद यह चील राष्ट्रपति भवन के पार्क में गिरी हुई मिली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह चील वाइल्डलाइफ वालों की थी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि वाइल्डलाइफ वाले इस तरह के एक्सपेरिमेंट पक्षियों के साथ करते रहते हैं.

दरअसल, राष्ट्रपति भवन की छत पर चील के मिलने के बाद हड़कंप सिर्फ इसलिए मचा क्योंकि चील में ट्रैकिंग डिवाइस लगा था और राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास का जो एरिया है वह नो फ्लाइंग जोन है. बता दें कि दिल्ली अति संवेदनशील राज्य माना जाता है. ऐसे में राष्ट्रपति भवन के ऊपर ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील के उड़ने की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच कर ली गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.