छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा \”छत्तीसगढ़ राज्य युवा रत्न सम्मान\” 2017 का आयोजन आगामी अगस्त माह में राजधानी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह होंगे। साथ ही अन्य मंत्रीगण प्रशासनिक अधिकारी आयोग मंडल के अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में युवा आयोग की वेबसाइट, लोगो और 3 वर्ष के कार्यकाल पर केंद्रीत पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश के योग्य युवाओं और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य युवा रत्न सम्मान\”- 2017 का आयोजन किया गया है। योग्य युवाओं और संस्थाओं को सम्मानित करने हेतु विज्ञापन एवं 27 जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश भर से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी। विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त प्रविष्टियों के चयन उपरांत प्रत्येक क्षेत्र से एक-एक युवा और संस्था को नगद राशि 31 हजार रुपए और स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
श्री भंजदेव ने आगे बताया कि आयोग का मुख्य उद्देश्य युवाओं और संस्थाओं को प्रोत्साहित करना है जिससे भविष्य में वे अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सके।युवा आयोग को विभिन्न क्षेत्रों जैसे कला में 10, समाज सेवा में 25, खेल में 9, साहित्य में 7, संगीत में 3, शिक्षा में 5, महिला सशक्तिकरण में 3, स्वच्छता में 1, स्व सहायता समूह में 2, आदिवासी उत्थान में 2, सूचना प्रौद्योगिकी में 2, विकलांगता में 2 पत्रकारिता में 3, प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। प्रतिभागियों के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है।