Home News पंजाब में टला आतंकवादी हमला! RDX, टाइमर और बैटरी से लैस आईईडी...

पंजाब में टला आतंकवादी हमला! RDX, टाइमर और बैटरी से लैस आईईडी के साथ 2 लोग गिरफ्तार

12
0

पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रविवार को तरनतारन जिले के एक गांव में करीब 1.5 किलोग्राम आरडीएक्स (RDX) से भरा एक विस्फोटक उपकरण बरामद किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि काले रंग के धातु के डिब्बे में पैक और 2.5 किलोग्राम से अधिक वजन वाले आईईडी (IED) को टाइमर, डेटोनेटर, बैटरी और शार्पनेल से भी लैस किया गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और बरामदगी के चलते सीमावर्ती राज्य में संभावित आतंकवादी हमला टल गया.

इससे तीन दिन पहले पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा पुलिस ने करनाल में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से धातु के डिब्बे में भरे (ढाई-ढाई किलो के) तीन आईईडी बरामद हुए थे. पुलिस ने कहा कि रविवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अमृतसर के अजनाला में गुज्जरपुरा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू (22), और अजनाला के निवासी जगतार उर्फ जग्गा (40) के रूप में हुई है.