झारखंड में दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये । राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आर के मल्लिक ने यहां बताया कि इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये । उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से एक एसएलआर भी बरामद किया गया है । मल्लिक ने बताया कि पुलिस सर्च अभियान चला रही है।