Home News CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में परिवहन अधिकारी समेत इन पदों पर निकली...

CGPSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में परिवहन अधिकारी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, यहां चेक करें सभी जानकारी

11
0

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, CGPSC ने सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं परिवहन उप निरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर विजिट करना होगा. वहीं भर्ती के लिए लास्ट डेट 14 मई 2022 निर्धारित है.

कुल 20 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के 2 एवं परिवहन उप निरीक्षक के 18 पद शामिल हैं.

शैक्षिक योग्यता
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पदों के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वही परिवहन उप निरीक्षक पदों के लिए ऑटोमोबाइल अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा में प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा शामिल होगी. प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 50 प्रश्न छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान से एवं 100 प्रश्न मैकेनिकल/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से पूछे जाएंगे.