कोरबा : कोरबा में एक बार फिर से हाथियों का आतंक सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कोरबा शहर के पास डुमरडीह के जंगल तक 32 हाथियों का दल पहुंच गया है। बता दें कि हाथियों का दल कोरबा शहर से सिर्फ चार किलोमीटर की दूरी पर है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गयी है और हाथियों को रोकने की तैयारी कर ली है। इसके लिए वन विभाग ने 6 गाडियों की व्यवस्था की है। वन विभाग की कोशिश है कि हाथी शहर तक नहीं पहुंचे। स्थिति को देखते हुए डीएफओ भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं हाथियों के आने की खबर मिलने के बाद लोगों में दशहत व्याप्त है।