छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया. यहां नदी पार कर रही एक यात्री बस पुल से गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों को चोट आई है. घायलों में से एक को बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर अस्पताल में रेफर किया गया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर से महावीर गंज जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई. उड़ो नदी का पुल पार करते समय ये हादसा हुआ. मामले में रामानुजगंज थाना पुलिस ने चांज शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके साथ हादसे में घयलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. नदी में गिरी बस को निकालने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस पूरे हादसे में राहत की बात ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई.