राज्य सरकार के भौमिकी और खनिकर्म संचालनालय द्वारा आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में राज्य स्तरीय भू-वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल की 18वीं बैठक आयोजित की गई। खनिज साधन विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 में छत्तीसगढ़ में खनिज की खोज के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और नये वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज अनुसंधान के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। भौमिकी और खनिकर्म संचालनालय की संचालक श्रीमती अलरमेल मंगई डी सहित केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेन्सियों के अधिकारी और भू-वैज्ञानिक उपस्थित थे।