Home News दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने उखाड़ी पटरी, बाल-बाल बची विशाखापट्टनम किरंदुल पैसेंजर

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने उखाड़ी पटरी, बाल-बाल बची विशाखापट्टनम किरंदुल पैसेंजर

789
0

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा रेल की पटरी उखाड़े जाने की खबर है. बताया जा रहा है इस रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली विशाखापट्टनम किरंदुल पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार होते-होते बची. ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने रेल की पटरी उखड़ी देखी तो लाल झंडा दिखाकर इंजन चालक को सचेत किया. जिस पर चालक ने ट्रेन रोक दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना दंतेवाड़ा के भांसी थाना क्षेत्र की है. यहां कमालूर-भांसी के बीच की नक्सलियों ने रेल की पटरियां उखाड़ दी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. यहां से गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेन को कमालूर स्टेशन पर वापस लौटा दिया गया है. लाइन बाधित होने की वजह से यहां से सभी गुजरने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. रेलवे ट्रैक को सही करने का काम शुरू कर दिया गया.

बता दें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंचे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रवास के पहले दिन दंतेवाड़ा के जावंगा गांव पहुंचे. यहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसानों और महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की. दंतेवाड़ा में की जा रही उन्नत जैविक खेती और महिला स्व सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्थानीय लघु उद्यमों का राष्ट्रपति ने चम्पा की रिक्शा में बैठकर निरीक्षण किया. राष्ट्रपति उनके काम को देखकर काफी प्रभावित हुए. इंटीग्रेटेड फार्मिंग सेंटर हिरानार में उन्होंने किसानों और महिलाओं से चर्चा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here