Home News इस बार खास हो सकता है रेल बजट, ये 5 बड़े ऐलान...

इस बार खास हो सकता है रेल बजट, ये 5 बड़े ऐलान संभव

12
0

संसद में मंगलवार को पेश होने वाले आम बजट (Budget) में लोगों की निगाह रेल बजट (Rail Budget) पर भी होगी. इस बार के रेल बजट में कई नई शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है. रेलवे की प्राथमिकता भले ही सुरक्षा को लेकर बनी रहेगी, लेकिन इस बजट में कई और चीजों को लेकर रेलवे में नई शुरुआत हो सकती है. सूत्रों की मानें तो इस बार के रेल बजट में कुछ प्रमुख क्षेत्रों पर अधिक जोर दिया जाएगा. आइये जानते हैं इनके बारे में…

1. 300 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का ऐलान. प्रधानमंत्री ने पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भारत में 75 शहरों को जोड़ने के लिए नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था. यह भारत की आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौक़े पर किया जा रहा है. इसे अब बढ़ाकर और शहरों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा. यानि शताब्दी के अलावा कई अहम रूट्स पर इंटरसिटी ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी.

2. आने वाले बजट वर्ष में LHB कोच वाली 100 ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा जा सकता है. ये जर्मन डिज़ाइन के कोच होते हैं और मौजूदा समय में भारत में बड़े पैमाने पर पुराने कोच के ट्रेनों को हटाकर LHB कोच के ट्रेन चलाए जा रहे हैं.

3. इस बजट में भारत में एल्‍युमीनियम कोच की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का ऐलान भी इस बजट में संभव है. हालांकि इस तरह के ट्रेन की कीमत LHB के मुक़ाबले क़रीब 2.5 गुना ज़्यादा तक हो सकती है. लेकिन इसपर कम उर्जा की ख़पत होगी. ऐसी ट्रेनें हल्की भी होती हैं और 160 किलोमीटर की रफ़्तार से चलाना ज़्यादा आसान होगा. इन ट्रेनों में इंजन नहीं होता है और ये वंदे भारत की तरह सेल्प प्रोपल्शन से चलती हैं. साथ ही टिल्टिंग टेक्नोलॉजी की वजह से घुमावदार रास्तों पर इसकी रफ़्तार कम करने की ज़रूरत नहीं होती है.

4. आम बजट में MEMU (मेमू- Mainline Electric Multiple Unit) की जगह AC ट्रेनों के निर्माण का भी ऐलान हो सकता है. चलने के दौरान AC ट्रेनों के दरवाज़े बंद होते हैं और इसलिए इन्हें सुरक्षित माना जाता है.

5. हाल के दिनों में रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुए विवाद के बाद इसपर भी को बड़ा फैसला किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक भविष्य में रेलवे की भर्ती किसी केंद्रीय एजेंसी को भी सौंपी जा सकती है.