Home News खो गया है फोन तो तुरंत करें ये काम, वर्ना आपका बैंक...

खो गया है फोन तो तुरंत करें ये काम, वर्ना आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!

23
0

स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसमें बैंकिंग डिटेल्स से लेकर मोबाइल वॉलेट तक होता है. चोर आपके फोन को चुरा कर आपके बैंक अकाउंट और मोबाइल वॉलेट तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. अगर आपका भी फोन चोरी हो जाता है तो आप तुरंत कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि आपके बैंक अकाउंट में जमा पैसा सुरक्षित रह सकता है.

SIM कार्ड कराएं ब्लॉक
स्मार्टफोन गुम होने या चोरी होने के बाद सबसे पहले सिम कार्ड को तुरंत ब्लॉक करा दें, ताकि चोर फाइनेंशियल सर्विस के ओटीपी या अन्य मैसेज तक नहीं पहुंच सकें. बाद में आप नए सिम कार्ड के साथ उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.

इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्सेस को करें ब्लॉक
स्मार्टफोन गुम होने या चोरी होने के बाद इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग एक्सेस को ब्लॉक करें. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं को ब्लॉक करने के अलावा यूपीआई पेमेंट को डिएक्टिव करना न भूलें. सभी पासवर्ड रीसेट करने के बाद ही फिर से ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल शुरू करें.

​मोबाइल वॉलेट एक्सेस को करें ब्लॉक
पेटीएम, फोनपे, अमेजन पे, फ्रीचार्ज जैसे मोबाइल वॉलेट ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है लेकिन यह महंगा साबित हो सकता है जब मोबाइल फोन गलत हाथों में चला जाए. फोन चोरी होने या गुम होने पर मोबाइल नंबर से लिंक मोबाइल वॉलेट को ब्लॉक करवा दें.

पुलिस स्टेशन जाकर करें रिपोर्ट
यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम गया है तो निकटतम पुलिस स्टेशन पर जाएं और घटना की रिपोर्ट करें. FIR की कॉपी लेना न भूलें ताकि फोन के दुरुपयोग होने के स्थिति में इसे सबूत के रूप में पेश किया जा सके.