Home News देश में एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 15.80 फीसदी...

देश में एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 15.80 फीसदी का उछाल, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ी.

135
0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Cases In India) की रफ्तार बेहद तेज हो गई है. रोजाना सैकड़ों की संख्‍या (Coronavirus Cases Today) में नए केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं. इसी दौरान 442 मरीजों की मौत हुई है. सबसे डराने वाला आंकड़ा यह है कि मंगलवार की तुलना में बुधवार के आंकड़ों में 15.80 फीसदी का उछाल देखा गया है. बुधवार को मंगलवार की तुलना में कोरोना के 15.80 फीसदी अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी बढ़कर 11.05 फीसदी हो गई है.

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटे में 1,68,063 नए कोरोना केस सामने आए थे. वहीं बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 1,94,720 नए केस दर्ज किए गए. मतलब 26,657 अधिक नए मामले सामने आए हैं. यह 15.80 फीसदी का उछाल है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 442 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राहत की बात यह है कि 24 घंटे में देश में 60,405 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.