Home News मंत्री केदार की कार्यशैली से प्रभावित 122 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए...

मंत्री केदार की कार्यशैली से प्रभावित 122 कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में हुए शामिल

1294
28

छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार एवं स्थानीय विधायक औऱ राज्य शासन में मंत्री माननीय केदार कश्यप जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मंगलवार को नारायणपुर के 122 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया । नारायणपुर के गौरधंध, उमरगांव, गुटापाल, मडमनार, झारागांव, महिमागवाड़ी, कोंगरा, बगझर, बाँसपाल, कौसलनार, मसपुर, केहना गांवों के महिला एवम पुरुष कार्यकर्ताओं जिसमे महामंत्री, सरपंच, पँच सहित कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए ।

मंत्री केदार कश्यप ने भाजपा में शामिल होने वाले समस्त लोगो का तिलक लगाकर स्वागत किया और कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार विकास के मार्ग पर अग्रसर है । हमारी सरकार ने नारायणपुर को जिला बनाया एवम सैकड़ों विकास कार्यो की सौगात दी । हम नारायनपुर के विकास के लिये प्रतिबद्ध हैं एवम आप सभी के सहयोग से हम विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे ।

भाजपा प्रवेश करने वाले मे रोमन नाग, सुखदेव बेलसरिया, रविन्द्र नाग, जलदेव यादव, मयनु सलाम सरपंच, पिकेश्वरी सलाम, सरपंच प्रमुख हैं । इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री किरण देव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजमोहन देवांगन जी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तरुण चोपड़ा, मण्डल अध्यक्ष विजय तिवारी, जय कृष्ण पाणिग्राही, मनोहरदत्त तिवारी, उत्तम चंद जैन, भारत बघेल, रोमन बघेल, अशोक राव, प्रवीण सांखला उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here