Home News थोड़े से पानी के लिये वर्षा ऋतु में परेशान हो रहे शहरवासी

थोड़े से पानी के लिये वर्षा ऋतु में परेशान हो रहे शहरवासी

612
0

गत 23 जुलाई को शहरवासी निस्तार के लिये थोड़े से पानी के लिए ही निगम कार्यालय के चक्कर लगाते रहे और वर्षा के इस काल में पीने के पानी सहित अन्य जरूरत के लिये परेशान रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पावर हाऊस स्थित फिल्टर प्लांट में अचानक तकनीकी त्रुटि के कारण इसने काम करना बंद कर दिया और लोगों को नलों से पानी की आपूर्ति ठप हो गई।

इस संबंध मे स्थानीय पीएचई शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्टर प्लांट स्थित वर्षों पूर्व निर्माण की गई इंटकवेल की पाईप लाईन अत्यधिक कीचड़ भर जाने से जाम हो गई और नदी से पानी इंटकवेल में पानी नहीं भर पाया। इसके साथ ही गत दो दिन पूर्व इंद्रावती नदी में अचानक पानी बढ़ जाने से कीचड़ युक्त पानी पाईप लाईन से आने लगा और नदी से इंटकवेल आने वाले पाईप लाईने और अवरूद्ध हो गई। इसके साथ ही बने हुए इंटकवेल में अत्यधिक कीचड़ जमा होने से टरबाइन भी नहीं चल पाई और पानी नहीं होने से फिल्टर प्लांट की प्रक्रिया ठप पड़ गई।

जिन स्थानों पर ओव्हर हैण्ड टैंक में पानी बचा था उससे गत रविवार को जैसे तैसे जलापूर्ति की गई। लेकिन सोमवार 23 जुलाई को यह पानी भी समाप्त हो जाने से जलापूर्ति नहीं हो पाई। निगम द्वारा जानकरी ली गई कि वैकल्पिक जल व्यवस्था कर जल प्रवाह सुनिश्चत किया जा रहा और टैंकरों से भी पानी की आपूर्ति की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here