Home News ICICI बैंक कस्‍टमर्स अब घर बैठे भर सकेंगे कस्टम ड्यूटी, जानिए टैक्‍स...

ICICI बैंक कस्‍टमर्स अब घर बैठे भर सकेंगे कस्टम ड्यूटी, जानिए टैक्‍स पे करने की पूरी जानकारी

17
0

अगर आपका ICICI Bank में खाता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बैंक ने अब अपने ग्राहकों को सीमा शुल्‍क (customs duty) ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान की है. कॉर्पोरेट और रिटेल, दोनों तरह के ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

कॉर्पोरेट ग्राहक बैंक के कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (Corporate Internet Banking -CIB) और मोबाइल बैंकिंग ऐप InstaBIZ के जरिए सीमा शुल्क (customs duty) का भुगतान कर सकते हैं. जबकि रिटेल ग्राहक बैंक के रिटेल इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

मनीकंट्रोल की एक खबर के अनुसार ICICI बैंक के हितेश सेथिया (Hitesh Sethia) ने यह सेवा शुरू होने पर केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Indirect Taxes & Customs) का धन्‍यवाद किया है. सेथिया ने कहा कि इससे बैंक के लाखों ग्राहकों को फायदा मिलेगा. ICICI बैंक पिछले एक दशक से अधिक समय से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स (direct and indirect taxes) के पेमेंट की सुविधा मुहैया करा रहा है.

जानिए कैसे करें पेमेंट
ग्राहक भारतीय सीमा शुल्क इलेक्ट्रॉनिक गेटवे (Indian Customs Electronic Gateway -ICEGATE) की वेबसाइट पर बैंकों की लिस्ट से ICICI बैंक सेलेक्ट करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. सबसे पहले आपको ICEGATE की वेबसाइट पर विजिट करना होगा. स्क्रॉल करके जब आप नीचे जाएंगे तो आपको डॉक्यूमेंट्स टाइप और लोकेशन कोड सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद Import Export Code (IEC) दर्ज करना होगा. पेमेंट करने के लिए बैंकों की लिस्ट से ICICI बैंक को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग या InstaBIZ ऐप में लॉग इन करके अपना पेमेंट प्रॉसेस पूरा कर सकते हैं.