अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके पास एक प्रॉविडेंट फंड यानी पीएफ (PF) अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन यानी ईपीएफओ (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को घर बैठे बैंक डिटेल अपडेट करने की सुविधा देता है. ऐसे में आप अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) को बहुत ही आसानी से पीएफ अकाउंट के साथ अपडेट करा सकते हैं.
बैंक अकाउंट की जानकारी अपडेट नहीं होने के चलते आप अपने पीएफ अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि सब्सक्राइबर्स पीएफ खाते से लिंक बैंक अकाउंट को बंद करा चुके होते हैं, लेकिन नया बैंक अकाउंट पीएफ अकाउंट से लिंक करवाना भूल जाते हैं. अगर ईपीएफओ में आपका पुराना या गलत अकाउंट नंबर दर्ज है तो आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन (UAN) के जरिए अपने नए बैंक अकाउंट को आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे करें बैंक अकाउंट डिटेल को अपडेट
– सबसे पहले EPFO की आधिकारिक यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
– यहां UAN और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
– अब टॉप मेन्यू में ‘मैनेज’ ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में से ‘KYC’ को चुनें.
– अब अपने बैंक को चुनें और बैंक अकाउंट नंबर, नाम और आईएफएससी कोड (IFSC code) दर्ज कर ‘Save’ पर क्लिक करें. अब आपकी रिक्वेस्ट KYC Pending for Approval के तौर पर दिखेगी.
– इसके बाद अपने एंप्लॉयर को संबंधित दस्तावेज जमा करें.
– इस जानकारी के एंप्लॉयर द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी अपडेटेड बैंक डिटेल्स डिजिटली अप्रूव्ड केवाईसी में दिखेगी.
क्या होता है यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन (Universal Account Number- UAN) 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है. यह संख्या एंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा प्रदान की जाती है. खास बात है कि किसी कर्मचारी का यूएएन वही बना रहेगा, भले ही वह अपने जीवन काल में नौकरी बदल भी लेता है.