Home News छत्तीसगढ़ में कोरोना LIVE…IIT कैंपस में 50 स्टूडेंट पॉजिटिव मिले,प्रदेश में एक...

छत्तीसगढ़ में कोरोना LIVE…IIT कैंपस में 50 स्टूडेंट पॉजिटिव मिले,प्रदेश में एक दिन में 698 नए केस.

79
0

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दो गुना तेजी से बढ़ रहा है। यहां एक ही दिन में कोरोना के 698 नए मामले सामने आए हैं। इसमें अकेले रायपुर के ही 222 केस शामिल हैं। एक बार फिर IIT भिलाई के रायपुर कैंपस में 50 स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं। इसके लिए छात्रावास के 245 रहवासियों की जांच हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को प्रदेश भर में 27 हजार 646 नमूनों की जांच की। इस दौरान एक और दो जनवरी को लिए गए नमूनों की रिपोर्ट सामने आई है। अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 हजार 942 हाे गई है।