दिल्ली में संचालित कोचिंग स्टूडेंट को लेकर नया जरूरी अपडेट है. दरअसल, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि कोविड – 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए निजी (प्राइवेट) कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रह सकते हैं. बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने दिल्ली में कोविड-19 मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ने के कारण यलो अलर्ट लागू किया है और स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है.
प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को बंद करने के बारे में शिक्षा निदेशालय डीओई ने कहा है कि “दिल्ली स्थित निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. हालांकि ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी जा सकती हैं. सभी निजी कोचिंग सेंटर छात्रों, शिक्षकों, संकायों और जनता की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए समय-समय पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. यदि कोई कोचिंग सेंटर निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो डिफॉल्टरों को आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और अन्य लागू कानूनों के प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा.”
आगामी परीक्षाओं के लिए ये है अपडेट
बता दें कि कोरोना की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार ने कई गतिविधियों पर रोक लगाई है. गौरतलब है कि दिल्ली सहित कई राज्यों में परीक्षाएं शुरू होने वाली है. इसको लेकर तैयारियां जारी है. लेकिन अब सवाल यह है कि क्या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का संचालन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा या फिर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कोरोना के हालात को देखते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.