Home News EPF अकाउंट वाले ध्यान दें! नॉमिनी जोड़ने में सिर्फ 2 दिन बाकी,...

EPF अकाउंट वाले ध्यान दें! नॉमिनी जोड़ने में सिर्फ 2 दिन बाकी, इस ऑनलाइन तरीके से महज 5 मिनट में निपटाएं काम

15
0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO)) ने सभी खाताधारकों को 31 दिसंबर तक नॉमिनी जोड़ने के लिए कहा है. यदि कोई खाताधारक नॉमिनी नहीं जोड़ता है तो उसे ईपीएफओ द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न लाभों को छोड़ना पड़ सकता है. यदि आपने भी अब तक नॉमिनी नहीं जोड़ा है तो EPFO द्वारा सुझाए गए कुछ स्टेप्स का पालन करके नॉमिनी जोड़ सकते हैं.

EPFO खाताधारक की असामयिक मृत्यु की स्थिति में, केवल नॉमिनी को ही EPF में रखी बचत का अमाउंट मिल सकता है. ईपीएफओ में खाताधारक नॉमिनी के तौर पर कई व्यक्तियों को नामांकित कर सकता है और सबसे लिए अलग-अलग प्रतिशत हिस्सा निर्धारित कर सकता है.

इस बीच, बता दें कि पेरोल (Payroll) के नए आंकड़ों के अनुसार, ईपीएफओ ने अक्टूबर में 12.73 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 10.22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है. श्रम मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “20 दिसंबर 2021 को जारी ईपीएफओ के अस्थायी पेरोल डेटा (provisional payroll data) से पता चलता है कि ईपीएफओ ने अक्टूबर 2021 के महीने में 12.73 लाख शुद्ध ग्राहक जोड़े हैं.”

नॉमिनी कैसे जोड़ें (How to add a nominee online)

EPFO बेवसाइट खोलें और >> Services >> For Employees >> Member UAN/Online Service पर क्लिक करें.
UAN and Password के साथ लॉगिन करें.
Manage Tab के अंदर E-Nomination पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर Provide Details का टैब खुलेगा. Save पर क्लिक करें.
फैलिली डिक्लेयरेशन अपडेट करके लिए Yes पर क्लिक करें.
Add Family Details पर करें (एक से ज्यादा नॉमिनी भी जोड़े जा सकते हैं.)
शेयर का अमाउंट घोषित करने के लिए Nomination Details पर क्लिक करें. अब Save EPF Nomination पर क्लिक करें.
OPT पाने के लिए E-sign पर क्लिक करें. आधार से लिंक मोबाइल पर OTP पाने के लिए सब्मिट पर क्लिक करें.