Home News राजनांदगांव : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला...

राजनांदगांव : सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 28 दिसम्बर को

119
0

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के निर्देशानुसार सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण 28 दिसम्बर को सभी विभागों के प्रथम अपीलीय अधिकारियों, जनसूचना अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण की कार्यशाला जिला स्तर पर आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का प्रशिक्षण की कार्यशाला जिला कार्यालय राजनांदगांव के सभाकक्ष में दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगी। सभी संबंधितों को कार्यशाला में निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। सभी अपीलीय अधिकारी एवं जनसूचना अधिकारी समय-सीमा की बैठक वीडियो कांफ्रेसिंग से जुडऩे के बजाय जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में उपस्थित होंगे।