Home News राजनांदगांव : एसडीएम राजनांदगांव ने ग्राम भानपुरी और रीवागहन के 20 कृषकों...

राजनांदगांव : एसडीएम राजनांदगांव ने ग्राम भानपुरी और रीवागहन के 20 कृषकों को विद्युत टावर और वृक्ष कटाई के 2 लाख रूपये की मुआवजे राशि का किया वितरण

103
0

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजनादगांव श्री अरूण कुमार वर्मा ने अपनी राजस्व टीम के साथ राजनांदगांव तहसील के ग्राम पंचायत भानपुरी में उपस्थित होकर ग्राम भानपुरी और रीवागहन के 20 कृषकों को विद्युत टावर और वृक्ष कटाई के 2 लाख रूपये की मुआवजे राशि का वितरण किया। एसडीएम ने जनसामान्य की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनकर तत्परतापूर्वक निराकरण करने के लिए कहा। एक हितग्राही लकवाग्रस्त था जिसे उसके पास जाकर चेक प्रदान किया गया। ग्राम में वैक्सीनेशन करवाने तथा धान खरीदी के संबंध में बैठक लिया गया। इस दौरान तहसीलदार राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित रहे।