Home News पंजाब में अपनी मांगों को लकेर आंदोलित किसानों की आज सीएम चन्नी...

पंजाब में अपनी मांगों को लकेर आंदोलित किसानों की आज सीएम चन्नी से होगी मुलाकात

15
0

पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Samiti) के तहत अपनी मांगें रख रहे किसान गुरुवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे कर्जमाफी, कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने समेत कई मांगें रखेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) में शामिल किसान यूनियन प्रदेश में बीते कुछ समय से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. सोमवार को किसानों ने रेल ट्रैक रोकने का फैसला किया था.

सोमवार को किसानों ने फिरोजपुर, तारण तरण, अमृतसर और होशियारपुर में कई स्थानों पर रेल की पटरियां रोकी. इस दौरान करीब 156 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं. बुधवार को किसानों के समूह ने लुधियाना में उपायुक्त कार्यलाय के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों की नाराजगी के चलते उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा दोपहर के खाने के लिए बाहर नहीं आ सके. हालांकि, शाम को वे सुरक्षा घेरे में दफ्तर से निकले. इन प्रदर्शनों को देखते हुए सीएम चन्नी भी किसानों से मुलाकात करने जा रहे हैं. सीएम से मुलाकात से पहले करीब 32 किसान संघों ने अपना एजेंडा तय करने के लिए शनिवार को लुधियाना में बैठक की थी.