दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के तेजी से बढ़ते मामलों ने अब केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि देशभर में तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) भी तरह से हरकत में आई हुई है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने केंद्र सरकार के आदेशों के बाद राष्ट्रीय राजधानी के लिए भी कल सख्त नियम लागू करने के आदेश जारी कर दिए थे. अब इन नियमों का सख्ती से पालन कराकर ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के प्रयास किए जाएंगे.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ओर से दिल्ली के बाजारों, सार्वजनिक स्थल और इलाकों में बिना मास्क के नहीं निकलने के आदेशों को सुनिश्चित कराने के आदेश जिला मजिस्ट्रेट (DMs) व जिला पुलिस उपायुक्तों (DCPs) को दिए गए हैं. लेकिन देखा जाए तो दिल्ली सरकार (Delhi Government) मास्क को लेकर पहले से ही कार्रवाई करती आ रही है. मास्क नहीं लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और कोविड-19 (Covid-19) के उचित व्यवहार को अनुपालन नहीं करने पर चालान काटती रही है.