अग्रणी फुटवियर रिटेलर मेट्रो ब्रांड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का अलॉटमेंट होगा. यह आईपीओ 10 से 14 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) द्वारा समर्थित मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (MBL) देश के सबसे बड़े फुटवियर स्पेशलिटी रिटेलर्स (Footwear Specialty Retailers) में से एक है. कंपनी ने सितंबर 2021 तक भारत के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 136 शहरों में 598 स्टोर संचालित किए.
मेट्रो ब्रांड्स ने मूल्य बैंड 485-500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था. इस आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. इसके अलावा प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई.
मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, एम्बिट, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, Equirus Capital, ICICI सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को मैनेजर नियुक्त किया गया.
चेक करें Metro Brands IPO अलॉटमेंट
अगर आपने मेट्रो ब्रांड आईपीओ के लिए आवेदन किया है तो आप बीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने स्टेटस चेक (Metro Brands IPO allotment status) कर सकते हैं कि आपको शेयर अलॉट हुए हैं या नहीं.