Home News कई जिलों में दिख रहा हेलिकॉप्टर से लटकता दिखा अजीब डिवाइस, प्रशासन...

कई जिलों में दिख रहा हेलिकॉप्टर से लटकता दिखा अजीब डिवाइस, प्रशासन ने किया अलर्ट

13
0

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इन दिनों हेलिकॉप्टर से लटकता अजीब डिवाइस लोगों को देखने के लिए मिल रही है. इस डिवाइस को लेकर प्रशासन ने अलर्ट किया है. दरअसल कवर्धा जिला सहित मुंगेली और बिलासपुर जिले के आंशिक भूभागों में हेलिकॉप्टर वाहित भू-भौतिकीय सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है. परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर कहा कि हेलिकॉप्टर से नीचे लटकते हुए लूप से आम जन को भ्रमित होने की कोई आवश्यकता नहीं है.

बताया गया है कि यह उपकरण वैज्ञानिक दृष्टि से डिजाइन किया गया है.परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के लिए मेसर्स जियोटेक लिमिटेड, कनाडा द्वारा छत्तीसगढ़ के कवर्धा बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के आंशिक भू-भागों में हेलिकॉप्टर वाहित भू-भौतिकीय सर्वेक्षण किया जा रहा है.

आंकड़ों का संग्रहण
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य खनिज अन्वेषण के लिए अधोस्थलीय भू-वैज्ञानिक संरचनाओं के अध्ययन के लिए आंकड़ों को संग्रहीत करना है. इस सर्वेक्षण में विद्युत चुम्बकीय, चुम्बकीय एवं गामाकिरण स्पैक्ट्रोमीटर उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है. इसमें एक उपकरण 26 मीटर व्यास लूप हेलिकॉप्टर से नीचे लटकता है और इस सर्वेक्षण में हेलिकॉप्टर भूतल से 60-80 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता है.

जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि इस प्रकार के सर्वेक्षण देश के विभिन्न भू-भागों में नियमित रूप से किए जाते हैं, जो आम जनता के लिए हानिकारक नहीं हैं. हेलिकॉप्टर से नीचे लटकते हुए लूप से आम जन को भ्रमित होने की कोई आवश्यकता नहीं है. यह उपकरण वैज्ञानिक दृष्टि से डिजाइन किया गया है, जिसे नागर विमानन महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा उपयोग करने के लिए स्वीकृति दी  गई है. यह एक सुरक्षित एवं संरक्षित उपकरण है, जिसका संचालन दक्षता प्राप्त एवं अनुभवी पेशेवर व्यक्तियों द्वारा किया जाता है.