Home News विराट कोहली से जल्द छिनेगी टेस्ट की भी कप्तानी, पाकिस्तान के पूर्व...

विराट कोहली से जल्द छिनेगी टेस्ट की भी कप्तानी, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा

14
0

विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से अचानक हटाने पर विवाद हो रहा है. बीसीसीआई ने 3 दिन पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान किया था. इसके साथ ही वनडे टीम की कप्तानी बदलने की जानकारी भी दी थी. लेकिन इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने जो तरीका अपनाया, उस पर क्रिकेट फैंस और कई दिग्गज नाराज हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने सिर्फ एक प्रेस रिलीज जारी कर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम का नया कप्तान बना दिया. अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ी बात कही है.

दानिश ने अपने यूट्य़ूब वीडियो में बीसीसीआई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “जिस तरह भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया है. वो तरीका सही नहीं है. बोर्ड को यह जानकारी सार्वजनिक करने के लिए बेहतर तरीका अपनाना चाहिए था.” बतौर कप्तान कोहली के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए, कनेरिया ने कहा कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए था. वो इसके हकदार हैं.

द्रविड़ की एंट्री से विराट की विदाई तय हो गई थी: कनेरिया
उन्होंने अपने इस वीडियो में कोहली की वनडे कप्तानी जाने की वजह बताई. कनेरिया ने कहा, “राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)की एंट्री होने के बाद से ही विराट की बतौर कप्तान विदाई तय हो गई थी. इसके लिए उन्होंने अनिल कुंबले (Anil Kumble)के साथ विराट कोहली के हुए विवाद का हवाला दिया. कनेरिया ने कहा कि कुंबले भी दक्षिण भारत से आते हैं और द्रविड़ भी वहीं से. लेकिन भारतीय क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का कद और उपलब्धि रवि शास्त्री से कहीं ज्यादा है. इसलिए विराट को फैसले लेने की पूरी आजादी नहीं मिलती.”

‘रोहित जल्द टेस्ट के भी कप्तान होंगे’
कनेरिया ने आगे कहा, “रवि शास्त्री बतौर कोच कोहली को अपने फैसले लेने की पूरी आजादी देते हैं. लेकिन राहुल द्रविड़ के साथ ऐसा नहीं हो सकता था. कोहली को उनकी बात भी सुननी पड़ती. दोनों का सोचने का तरीका बिल्कुल अलग है. मैंने पहले ही कह दिया था कि द्रविड़ और कोहली की जोड़ी नहीं जमेगी और वैसा ही हुआ. रोहित को वनडे की कप्तानी सौंप दी गई. कुछ समय बाद आप देखेंगे कि विराट कोहली से टेस्ट की कप्तानी भी छीन ली जाएगी और रोहित टेस्ट के कप्तान होंगे या बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है. हालांकि, दावा रोहित का मजबूत है.”

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कोहली को अचानक कप्तानी से हटाने पर कहा कि आपने उन्हें ठीक से बताया तक नहीं, बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने रन बनाने के साथ भारत को काफी मैच भी जिताए हैं. उन्हें इज्जत मिलनी चाहिए थी. भले ही वो कोई आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाएं हों, लेकिन वो भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार हैं.