टीआरएस आज से पूरे संसद सत्र का बहिष्कार करेगी. वे संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर एक संक्षिप्त धरना देंगे और औपचारिक रूप से अपने निर्णय की घोषणा करेंगे. TRS धान खरीद, 12 निलंबित सांसद और तेलंगाना से जुड़े अन्य मुद्दों पर संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी.
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने समझाया कि उन्हें निलंबित क्यों करना पड़ा. जो कुछ भी हुआ, देश ने देखा है. यह ऑन रिकॉर्ड है. अगर वे आज भी माफी मांगते हैं, तो हम निलंबन वापस लेने के लिए तैयार हैं.
12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की विपक्षी सांसदों की मांग के बीच राज्यसभा आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने राज्यसभा में शून्यकाल नोटिस दिया है और केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए विशेष कोटे से एक सांसद (सांसद) की विवेकाधीन शक्ति को हटाने की मांग की है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सांसद अगाथा संगमा ने अफस्पा को खत्म करने की मांग को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने आज की बैठक में संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा और सूर्यानमस्कार स्पर्धा आयोजन करने के लिए आवाहन दिया है। इसके साथ ही जिन्हें पद्म अवार्ड मिला है उनके साथ एक लाइव कार्यक्रम करने का आह्वान किया है.