Home News 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह जमे अफसर हटाए...

3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह जमे अफसर हटाए जाएंगे

12
0

मध्य प्रदेश (MP) में अरसे बाद हो रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav 2021) की पहली गाज उन अफसरों पर गिरने जा रही है जो लंबे समय से एक ही जगह जमे हुए हैं. अब बारी बारी सबको हटाया जा रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिये हैं, अब इस पर अमल होना बाकी है. इसके अलावा चुनाव में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह भी तैयार कर दिए हैं.

पंचायत चुनाव के लिए मध्य प्रदेश तैयार है. इसके लिए सबसे पहले उन अफसरों को इधर से उधर किया जाएगा जो काफी समय से एक ही जगह जमे हुए हैं ताकि वो चुनाव प्रभावित न कर सकें. सबसे पहले उन अफसरों को हटाया जाएगा जो कम से कम तीन साल से एक ही जगह पोस्टिंग पर जमे हुए हैं.

ये अफसर हटाए जाएंगे
राज्य निर्वाचन आयोग ने गृह और राजस्व विभाग को इस संबंध में जरूरी निर्देश दे दिए हैं. तीन साल या इससे ज्यादा समय से निर्वाचन क्षेत्रों में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, डीएसपी, थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक, पंचायत सचिव सब हटाए जाएंगे. यानि सबके ट्रांसफर होंगे. साथ ही पंचायत क्षेत्रों में अब कोई भी नया काम शुरू नहीं होगा. न ही कोई नयी घोषणा की जाएगी. प्रदेश के 52 जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 14 दिसंबर को आरक्षण होगा.

120 चुनाव चिन्ह तैयार
पंचायत चुनाव में खड़े होने वाले 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए 120 चुनाव चिन्ह तैयार कर दिये गए हैं. कपड़े,बर्तन, फ्रॉक, स्कूल सहित घर घर गृहस्थी का पूरा सामान इन चुनाव चिन्ह में है. जिला पंचायत के लिए 39, जनपद सदस्य के लिए 23, सरपंच सदस्य के 24 और पंच के लिए 10 चुनाव चिन्ह रिजर्व किए गए हैं.