कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिराने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज नहीं कर सकी. टीम इंडिया आखिरी 52 गेंदों में एक विकेट नहीं ले पाई और न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट ड्रॉ करा लिया. इस टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) रहाणे के खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. उन्होंने रहाणे का बचाव करते हुए कहा कि वो जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे.
कानपुर टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद से ही यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) के दूसरे टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)को मुंबई टेस्ट में जगह मिलेगी? द्रविड़ ने इस सवाल का सीधा तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन इशारों-इशारों में अपनी बात कह दी. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ से जब पूछा गया कि क्या रहाणे का मौजूदा फॉर्म टीम की चिंता बढ़ाने वाला है, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है. जाहिर है कि आप चाहेंगे कि अजिंक्य आपके लिए अधिक रन बनाएं, वह खुद भी ऐसा ही चाहते होंगे.
रहाणे सिर्फ फॉर्म हासिल करने से एक मैच दूर: द्रविड़
भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आगे कहा, “रहाणे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने पिछले कई सालों में भारत के लिए टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह उन लोगों में से एक है, जिनके पास टैलेंट और अनुभव दोनों है. यह बस एक मैच की बात है, वह इसे जानते है और हम भी इस बात को समझ रहे हैं.”
एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने की शादी, शाही अंदाज में निकली बारात, देखें Photos
द्रविड़ ने प्लेइंग-11 को लेकर पत्ते नहीं खोले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी. ऐसे में क्या रहाणे को प्लेइंग इलेवन में जगह देने के लिए कानपुर टेस्ट के हीरो श्रेयस अय्यर को बाहर बैठाया जाएगा? इस पर द्रविड़ ने कहा, ” फिलहाल, हमने यह तय नहीं किया है हमारी प्लेइंग इलेवन क्या होगी. हमारा ध्यान आज सिर्फ कानपुर टेस्ट पर ही है. जब हम मुंबई जाएंगे, तो कंडीशंस को परखेंगे और उपलब्ध खिलाड़ियों की फिटनेस की जानकारी जुटाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे. कोहली भी टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. इसलिए हमें उनसे भी बात करनी होगी. इसके बाद ही कोई फैसला लेना होगा.
रहाणे ने इस साल 20 के औसत से रन बनाए
रहाणे ने बीते 1 साल में 14 टेस्ट में 24.66 के औसत से 592 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 शतक लगाया है. यह उनके करियर औसत 40 से काफी कम है. 2021 में रहाणे ने 12 टेस्ट में 20 के औसत से 411 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 67 रन है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर वो 39 रन ही बना सके.