Home News जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस, पैसे लेकर भेज रहा था...

जैसलमेर में पकड़ा गया पाकिस्तान का जासूस, पैसे लेकर भेज रहा था खुफिया जानकारी

17
0

राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर (Jaisalmer) में एक बार फिर पाकिस्तान के लिए जासूस करने के शक में एक व्यक्ति को पकड़ा है. आरोपी नवाब खान (32 वर्ष ) चनेसर खान की ढाणी का रहने वाला है. जयपुर से आई भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में नवाब को डिटेन किया है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि आरोपी आईएसआई के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था. फिलहाल आरोप को सुरक्षा एजेंसियां जयपुर लेकर आई है जहां उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी. जयपुर इंटेलिजेंस टीम (Jaipur Intelligence Team) मामले की जांच कर रही है. माना जा रहा है कि नवाब से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नवाब खान की चांधन में एक दुकान है. चांधन में ही सेना की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज भी स्थापित है. बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल से सुरक्षा एजेंसियों की नवाब पर नजर थी. जासूसी (Pakistani Jassos Arrest) का शक पुख्ता होने पर 24 नवंबर को नवाब खान को जैसलमेर से डिटेन किया गया.

स्लीपर सेल के लिए काम करने का आरोप

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवाब स्लीपर सेल के लिए काम कर रहा था. वो कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है. नवाब खान की रिश्तेदारी पाकिस्तान के रहिमयार खान इलाके के आसपास की बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया कि पैसों के लालच में नवाब ने सेना के मूवमेंट की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था. सैन्य जानकारियों के बदले नवाब के बैंक खाते में पाकिस्तान की तरफ से कई बार पैसे भी आने की जानकारी भी सामने आई है. पूछताछ में नवाब से आईएसआई के भारत में फैले नेटवर्क और स्लीपर सेल का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नवाब को सुरक्षा एजेंसियां जयपुर लेकर आई है जहां उससे पूछताछ की जाएगी. माना जा रहा है कि पूछताछ में आईएसआई के फैले नेटवर्क और स्पीकर सेल के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.