Home News Constitution Day पर ओम बिरला बोले- भारत का संविधान हमारे लिए ‘गीता’...

Constitution Day पर ओम बिरला बोले- भारत का संविधान हमारे लिए ‘गीता’ की तरह.

11
0

संविधान दिवस (Constitution Day) के मौके पर लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सेंट्रल हॉल में सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा ‘भारत का संविधान (Constitution of India) गीता का आधुनिक संस्करण है.’ लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ‘भारत का संविधान हमारे लिए ‘गीता’ के आधुनिक संस्करण की तरह है जो हमें राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है. यदि हम में से प्रत्येक देश के लिए काम करने का संकल्प ले तो हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण कर सकते हैं.’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से कुछ ही दिन पहले बिरला ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे लोकतांत्रिक संस्थाओं में मर्यादित एवं गरिमापूर्ण आचरण करें तथा देश एवं राष्ट्र हित में सामूहिकता के साथ काम करें ताकि आम लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव आ सके.

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘संसद में हम देश की 135 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और संसद के अन्दर होने वाली चर्चा से जो अमृत निकलेगा, उससे ही आमजन के जीवन में सार्थक बदलाव संभव है.’ उन्होंने कहा, ‘जनप्रतिनिधि होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं में मर्यादित और गरिमापूर्ण आचरण करें . संसद की मर्यादाओं और उच्च गरिमापूर्ण परम्पराओं को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है.’ बिरला ने कहा कि हमें अच्छी परम्पराओं और परिपाटियों को और सशक्त करना चाहिए.