उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. इन राज्यों में बिजली विभाग, परिवहन विभाग सहित कई विभागों ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी विभागों की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं.
यहां जानिए इन राज्यों के किन-किन विभागों में कितने पदों के लिए नौकरियां निकली हैं और योग्यता क्या मांगी गई है. अभ्यर्थी विभागों की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल नियमानुसार किया गया आवेदन की मान्य होगा.
UPPCL Recruitment 2021:
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर, ट्रेनी के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए 12 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in से जरिए इन पदों के लिए 2 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 173 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
RSMSSB Recruitment 2021:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियों (RSMSSB Bharti 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए 2 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों (RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment) के लिए 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 197 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
MP High Court Recruitment 2021:
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड -2, स्टेनोग्राफर ग्रेड -3 और सहायक ग्रेड -3 पदों पर भर्तियों (MP HC Recruitment 2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए 30 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 30 दिसंबर 2021 तक चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in से जरिए निर्धारित तिथि से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 1255 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
CGPSC Recruitment 2021:
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल स्पेशलिस्ट (CGPSC Medical Specialist Recruitment 2021) के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 11 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के जरिए इन पदों के लिए 10 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल स्पेशलिस्ट (CGPSC Recruitment 2021 ) के कुल 641 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.