Home News अजिंक्य रहाणे 2 गेंद पर 2 बार हुए आउट, दोनों बार एक...

अजिंक्य रहाणे 2 गेंद पर 2 बार हुए आउट, दोनों बार एक ही गेंदबाज के हुए शिकार

12
0

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) पहला टेस्ट खेल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. हालांकि रहाणे अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 35 रन बनाकर काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) की गेंद पर बोल्ड हुए. हालांकि मैच के दौरान अजीबोगरीब घटना हुई. वे 2 गेंद पर 2 बार आउट हुए. टेस्ट सीरीज से पहले टीम ने टी20 सीरीज में 3-0 से बड़ी जीत हासिल की थी.

भारतीय पारी का 50वां ओवर काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) डाल रहे थे. पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को अंपायर ने विकेट के पीछे आउट करार दिया. आउट होने के बाद रहाणे ने डीआरएस (DRS) ने लिया. रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद रहाणे के थाई पैड से लगकर गई थी. तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार. लेकिन अगली गेंद पर वे बोल्ड हो गए. ऑफ स्टंप की बाहर जाती हुई गेंद पर उन्होंने बैट लगाया. गेंद बैट से लगकर विकेट से टकरा गई.

जेमिसन ने टीम को दिए 3 बड़े झटके

काइल जेमिसन भारत के 4 में से अब तक 3 विकेट झटके हैं. उन्होंने अजिंक्य रहाणे के अलावा शुभमन गिल (Shubman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का विकेट झटका. गिल ने 52 जबकि मयंक सिर्फ 13 रन बना सके. नंबर-3 पर उतरे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. वे 26 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए.

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के दाैरे पर जाना है. ऐसे में यह सीरीज अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के लिए अहम है. दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म खराब रहा है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि यदि रहाणे कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग-11 में उनकी जगह मुश्किल होती. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक अच्छे हाथ दिखाए हैं और अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं.