Home News राजभर बोले- अखिलेश यादव ही बनेंगे यूपी के अगले मुख्‍यमंत्री, मुख्‍तार अंसारी...

राजभर बोले- अखिलेश यादव ही बनेंगे यूपी के अगले मुख्‍यमंत्री, मुख्‍तार अंसारी से मुलाकात पर किया बचाव.

60
0

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने 2022 में होने वाले उत्‍तर प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत की है.2022 में यूपी चुनाव में सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव जीत दर्ज करके अगले मुख्‍यमंत्री बनेंगे. यूपी की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजभर ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी अब तीन खेमों में बंट चुकी है और तीनों उसे अलग-अलग दिशा में ले जा रहे हैं.

बांदा जेल में आप माफिया से नेता बने मुख्‍तार अंसारी से मिले थे…

इस समय इस देश में अपराधियों पर चयनात्मक कार्रवाई होती है, जो उनकी जाति और धर्म से तय होती है. बीजेपी सरकार पिछड़ों और दलितों के साथ-साथ मुसलमानों और ब्राह्मणों को भी निशाना बना रही है. मैंने कई बड़े माफिया को देखा है, जो जेल में हैं और यह सरकार उन्हें मिठाई खिला रही है. मैं मुख्तार अंसारी को लंबे समय से जानता हूं. मैं मुख्तार अंसारी से बांदा जेल में सात बार मिला था, जब मैं योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री था. जब अंसारी पंजाब में थे तो मैं उनसे आठ बार मिला. जब मैं बीजेपी के साथ था तो उसे तब कोई समस्‍या नहीं हुई.