दुनिया के जानेमाने भौतिकशास्त्री और खगोलविद् प्रोफेसर स्टीफेन हॉकिंग (Stephen Hawking) ने अपने निधन से करीब दो साल पहले एक अहम इंटरव्यू में कहा था कि बीते दशकों में पर्यावरण के प्रति हमें कम लालची होना चाहिए था. हमने बीते दशकों में बहुत अधिक बेवकूफियां की हैं, जिसे नहीं करना चाहिए था. दि इंडिपेंडेंट अखबार के मुताबिक उन्होंने लैरी किंग के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही थी. उनका यह इंटरव्यू ओरा टीवी पर वर्ष 2016 में प्रसारित किया गया था. आठ जनवरी 1942 को जन्में प्रोफेसर हॉकिंग का 14 मार्च 2018 में निधन हो गया था.
प्रोफेसर ने वर्ष 2016 में कहा था कि मैंने 6 साल पहले यानी वर्ष 2010 में ही प्रदूषण और भीड़ को लेकर दुनिया को चेताया था. उसके बाद से स्थिति लगातार बदतर हो रही है. हमारी पिछली बातचीत से अब तक दुनिया की आबादी आधा अरब बढ़ चुकी है और इस पर कहीं भी अंकुश लगता नहीं दिख रहा है.