लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर मौसम विभाग ने मंगलवार को विशेष मौसम बुलेटिन (Weather Bulletin) जारी किया है. इस बुलेटिन में मौसम विभाग की ओर से पूरे बिहार में 10 और 11 नवंबर को मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर जानकारी दी गयी है. साथ ही सूर्योदय और सूर्यास्त के समय की जानकारी भी बताई गयी है. मौसम विभाग से अनुसार अगले दो दिन राजधानी पटना में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी धुंध और कोहरा छाए रहने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 10 नवंबर को सूर्यास्त शाम 4:51 बजे से लेकर 5:10 बजे के बीच होगा जबकि 11 नवंबर को सुबह 5:09 बजे से लेकर 6:04 बजे के बीच सूर्योदय होगा. मौसम विभाग के अनुसार यह अपडेट लगभग पूरे बिहार के लिए है.
आईएमडी (India Meteorological Department) के अनुसार छठ पर्व के दौरान बिहार में 9 से 11 नवंबर तक आसमान साफ और मौसम शुष्क बना रहेगा रहेगा. राज्य में 10 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, 11 नवंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
बता दें, लोकआस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ अनुष्ठान की शुरुआत सोमवार को नहाय-खाय के साथ हो गयी है. आज मंगलवार को छठ व्रती खरना का त्योहार मना रहे हैं, जबकि बुधवार यानि कल अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती पारण करेंगे. अब ऐसे में विशेष मौसम बुलेटिन जारी करने से लोगों को सहूलियत होगी.