दिवाली (Diwali 2021) के दो दिन बाद भी दिल्ली की हवा ‘जहरीली’ (Delhi Air Quality) बनी हुई है. यहां हवा की गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है. लेकिन ऐसा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं है, बल्कि देश के कई अन्य शहरों में भी है. इन शहरों में वायु गुणवत्ता (Air Quality) बेहद खराब है. इनमें से 7 शहर उत्तर प्रदेश और बाकी के हरियाणा के हैं.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल ब्यूरो (CPCB) की ओर से जारी एक्यूआई पॉल्यूशन डेटा के मुताबिक खराब वायु गुणवत्ता के लिहाज से देश के अन्य शहरों की तुलना में दिल्ली पहने स्थान पर है. इसका मतलब है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता अन्य शहरों से कहीं अधिक खराब है.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 533 थी. दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को खतरनाक स्तर तक पहुंच गई थी. इसके साथ ही धुंध की मोदी परत ने दिल्ली का ढंका हुआ था. ऐसे में अधिकांश लोगों ने आंखों में खुजली की शिकायत की थी.
शनिवार सुबह 8 बजे तक सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले 10 शहर:
- दिल्ली का एक्यूआई 533 था. यह गंभीर श्रेणी में है.
- यूपी के गाजियाबाद का एक्यूआई 486 था. यह भी गंभीर श्रेणी है.
- यूपी के नोएडा का एक्यूआई 478 था. यह गंभीर श्रेणी है.
- यूपी के हापुड़ का एक्यूआई 468 था. यह गंभीर श्रेणी है.
- यूपी के बागपत का एक्यूआई 464 था. यह भी गंभीर श्रेणी है.
- यूपी के बुलंदशहर का एक्यूआई 463 था. यह भी गंभीर श्रेणी में है.
- यूपी के ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 461 था. यह गंभीर श्रेणी में है.
- हरियाणा के गुरुग्राम का एक्यूआई 456 था. यह गंभीर श्रेणी है.
- यूपी के मेरठ का एक्यूआई 455 था. यह गंभीर श्रेणी में था.
- हरियाणा के बल्लभगढ़ का एक्यूआई 448 था, यह भी गंभीर श्रेणी है.vvvvvvvvvvvvvvvvvv