भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) ने अधिसूचना जारी कर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती (ITBP Recruitment 2021) निकाली है. जिसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आयोजित वॉक इन इंटरव्यू (ITBP सीधी भर्ती 2021) में शामिल हो सकते हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन आइटीबीपी के आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जारी किया गया है.
बता दें कि आइटीबीपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू 15 और 16 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. चंडीगढ़, ग्रेटर नोएडा और देहरादून में विभिन्न स्थानों पर इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे. इंटरव्यू के लिए जगह और रिपोर्टिंग टाइम की डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन में दी गई है.
ITBP Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रासंगिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता की विस्तृत डिटेल के लिए उम्मीदवार भर्ती की अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
ITBP Recruitment 2021: आयु सीमा
भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष रखी गई है.
ITBP Recruitment 2021: चयन प्रक्रिया
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.