Home News असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां, 12वीं पास भी करें...

असिस्टेंट प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां, 12वीं पास भी करें आवेदन.

22
0

राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (RIICO Recruitment 2021) ने असिस्टेंट प्रोग्रामर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 17 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी. आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है. जिन अभ्यर्थियों नो अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट riico.onlinerecruit.in के जरिए 13 नवंबर 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कुल 217 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि में केवल 8 दिनों का समय और बचा है. निर्धारित अंतिम तिथि के बाद एप्लिकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी.

इन रिक्त पदों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
कनिष्ठ सहायक – 80 पद
सहायक स्थल अभियंता (सिविल) – 49 पद
सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 23 पद
स्टेनोग्राफर – 19 पद
कनिष्ठ विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय– 16 पद
ड्रॉफ्ट्समैन-कम-ट्रेसर (सिविल) – 15 पद
उप.प्रबंधक ( आईटी/टेक) – 8 पद
कनिष्ठ अभियंता (पॉवर)– 3 पद
प्रोग्रामर – 2 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 2 पद