Home News पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘हर घर दस्तक’ अभियान, दूसरी खुराक होगी...

पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘हर घर दस्तक’ अभियान, दूसरी खुराक होगी प्राथमिकता

13
0

भारत में कोरोना के 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है लेकिन अभी भी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण नहीं हुआ, वहीं अभी भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है. इसलिए अब कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ‘हर घर दस्तक” अभियान की शुरुआत की.

इस अभियान के तहत उन लोगों के घर तक जाना है जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है या फिर दूसरी डोज नहीं ली है. इस अभियान की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि देश के कई जिलों में वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी धीमी है. इसलिए धीमी या कम रफ्तार वाले जिलों के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री ने बुधवार को बैठक भी की.

सरकार की प्राथमिकता दूसरी खुराक है

विदेश दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा अभियान लॉन्च किया. “हर घर दस्तक” अभियान के तहत उन लोगों को कोरोना का टीका लगाने के कहा जायेगा जिन्होंने पहली या दूसरी खुराक नहीं ली है. देश में लगभग 12 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने तय समय बीत जाने के बावजूद दूसरी खुराक नहीं ली है. सरकार की प्राथमिकता दूसरी खुराक पर है.