Home News BJP नेताओं की गिरफ्तारी से सियासत तेज, संतोष पांडेय बोले- मंत्री के...

BJP नेताओं की गिरफ्तारी से सियासत तेज, संतोष पांडेय बोले- मंत्री के कहने पर हुई राजनीति.

21
0

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) के कवर्धा (Kawardha Violence Case) जिले में हुई हिंसा के मामले में महामंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद यह मामला अब और तूल पकड़ने लगा है. बीजेपी लगातार सरकार की शह पर पुलिस द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगा रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद संतोष पाण्डेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिल पहुंच गए और फिर एक बार सरकार को घेरे में लिया है. ‌विष्णुदेव साय ने जहां इसे विद्वेषपूर्ण राजनीति बताया वहीं संतोष पाण्डेय (Santosh Pandey) ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) के कहने पर कांग्रेस राजनीति कर रही है.

इधर, मामले में हिंसा शांत होने के बाद इलाके के विधायक और वनमंत्री मो. अकबर ने भी बड़े काफिले के साथ कवर्धा का दौरा किया. मोहम्मद अकबर इस वक्त बीजेपी के निशाने पर है. इसे लेकर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा का कहना है कि वनमंत्री मुस्लिम समुदाय से हैं, इसलिए उनके विधानसभा क्षेत्र में मुद्दे को बड़ा बनाने का हथकंडा अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की सोची समझी साजिश है. जनता सब समझती है आने वाले चुनाव में उनको मजा चखाएगी.
कवर्धा मामले में राजनीति जारी
स्थानीय प्रशासन के साथ राजनीतिक पार्टियों की भी यह जिम्मेदारी है कि स्थिति को जल्द सामान्य कर दिया जाए, लेकिन एक के बाद एक आरोप यह बता रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में यह मामला इतनी जल्दी शांत नहीं होने वाला है, क्योंकि राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण बार-बार चुनौतियां उभर कर सामने आ रही है.

आदिवासी नृत्य महोत्सव के जरिए कांग्रेस का बड़ा दांव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में देश और दुनिया की आदिवासी संस्कृति की छठा बिखरी हुई है. देश के 27 राज्यों और दुनिया के सात अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकार विभिन्न आदिवासी संस्कृति कि झलक तो दिखा ही रहे हैं. वहीं इस आयोजन के जरिए कांग्रेस यह भी बताने की कोशिश कर रही है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किस तरह से आदिवासी संस्कृति की समृद्धि के साथ यहां के आदिवासियों को दुनिया भर में एक नई पहचान दिलाना चाहती है.