नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो दिवसीय बिहार-झारखंड बंद का असर राजधानी रांची से खुलने वाली बसों पर पड़ा है. रांची से सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, जमशेदपुर और धनबाद को जाने वाली बसें बंद के कारण नहीं चल रही हैं. लिहाजा इस रूट में जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
रांची के बिरसा मुंडा बस स्टैंड के उद्घोषक अब्दुल बारी का कहना है कि बंद के चलते सूबे के बाहर से रांची आने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है. क्योंकि वे यहां आकर फंस जाते हैं. हालांकि हजारीबाग रूट की बसें चल रही हैं. पटना से रांची पहुंचे एक यात्री ने कहा कि उन्हें सिमडेगा जाना है, लेकिन नक्सली बंद के कारण वो रांची में फंस गये हैं.
बता दें कि नक्सली संगठन ने ऑपरेशन ग्रीनहंट और निर्दोष लोगों को माओवादी बताकर पुलिस द्वारा परेशान किए जाने के विरोध में मंगलवार व बुधवार को बिहार-झारखंड बंद बुलाया है.