रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अंतर्गत आने वाली एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल) को खास विधा में पारांगत नौजवानों की जरूरत हैं. एएसएल ने इन हुनरमंद नौजवानों को बतौर अप्रेंटिस भर्ती करने के लिए व्यवसाय शिक्षु (ट्रेड्स अप्रेंटिस) श्रेणी के अंतर्गत आवेदन जारी किए गए है. एएसएल ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर 2021 निर्धारित की है.
एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी (एएसएल) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ के ऑनलाइन वेबपोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है. पंजीकरण की मदद से ही आवेदक अपना आवेदन कर सकेंगे. शिक्षुओं की नियुक्ति अकादमिक योग्यता, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर होगी. संविधा की अवधि एक साल की होगी. इसके अलावा, आवेदन
योग्यता के आधार पर अप्रेंटिस भर्तियों का बंटवारा और स्टाइपेंड
योग्यता | वैकेंसी | स्टाइपेंड |
आईटीआई (फिटर) | 20 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |
आईटीआई (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) | 08 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |
आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) | 12 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |
आईटीआई (सीओपीए) | 03 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |
आईटीआई (टर्नर) | 03 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |
आईटीआई (एफआरपीएस) | 04 | ₹ 7700/- से ₹ 8050/- |