Home News रोहतक में किसान एवं मजदूर तालमेल महापंचायत20 जगह नाकाबंदी; एक ASP, 3...

रोहतक में किसान एवं मजदूर तालमेल महापंचायत20 जगह नाकाबंदी; एक ASP, 3 DSP, 10 SHO और 700 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

18
0

हरियाणा के रोहतक जिले में मकड़ौली टोल पर आज 9 बजे से 4 बजे तक किसान एवं मजदूर तालमेल महापंचायत है। महापंचायत के चलते मकडौली टोल प्लाजा नेशनल हाईवे 709 पर रोहतक से पानीपत आने-जाने वाले लोगों के लिए दिक्कतों का सबब बन सकता है। इसलिए पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि आज रोहतक गोहाना रोड का प्रयोग करने से बचें। इसके अलावा पुलिस की ओर से रूट एडवाइजरी भी जारी की गई है। अपने गन्तव्य तक पहुंचने में असुविधा न हो, इसके लिए आमजन रोहतक गोहाना रोड के अलावा अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।

महापंचायत का मुख्य उद्देश्य

महापंचायत करने का मुख्य उद्देश्य तीन कृषि कानून, लखीमपुर खीरी प्रकरण, ऐलनाबाद उपचुनाव, यूपी चुनाव सहित हरियाणा में विभिन्न जगहों पर हुए किसानों और प्रशासन व सरकार के ‌बीच विरोधाभास के मुद्दों पर चर्चा करके किसी तरह के नतीजे तक पहुंचा जाएगा।

4 बजे तक रहेगा कार्यक्रम, 20 हजार लोगों के लिए बना खाना

जानकारी देते हुए मकड़ौली टोल पर धरने पर बैठे जिला प्रधान राजू मकड़ौली ने बताया कि महापंचायत 4 बजे तक चलेगी और इसमें 20 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम का टेंट मकड़ौली टोल पर नेशनल हाईवे पर गाड़ा गया है, जिसकी मुख्य स्टेज पर 20 से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा यहां आने वाले लगभग हर व्यक्ति के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है। आलू-छोले की सब्जी, पूरी और सूजी का हलवा बनाया गया है। पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 25 से ज्यादा पानी के टैंकरों का प्रबंध किया गया है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस, 700 पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

महापंचायत के दौरान लॉ एंड ऑर्डर की स्थित‌ि को बरकरार रखने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। जिसमें खासतौर से 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा एएसपी कृष्ण लोहचब, डीएसपी मुख्यालय सज्जन सिंह, डीएसपी ट्रैफिक डॉ. रविंद्र, डीएसपी महेश कुमार समेत 10 थानाें के एसएचओ मौके पर तैनात रहेंगे। साथ ही जिले के सभी आउटर समेत 20 जगहों पर नाकाबंदी की गई है। वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए पुलिस की दो टुकड़ियां पुलिस लाइन में रिजर्व की गई हैं।