Home News चीतल को कुत्तों ने किया लहूलुहान, इलाज के दौरान मौत

चीतल को कुत्तों ने किया लहूलुहान, इलाज के दौरान मौत

271
0

भोजन की तलाश में जंगल से भटकर रिहायसी इलाके में जा घुसे चीतल पर दर्जनभर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है। कुत्तों के हमले से चीतल लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंचकर चीतल को इलाज के लिए ले तो गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोरिया जिले के जनकपुर इलाके का है, जहां कुत्तों ने स्टेडियम के पीछे आ पहुंचे चीतल को बुरी तरह से नोच डाला।

रिहायसी इलाकों में कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वो अब जानवर और इंसान दोनों को नोच रहे हैं। प्रशासन भी सुरक्षा के दृष्टि से कोई सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं करा पा रही है, जिससे इन आवारा कुत्तों के आतंक से बचा जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक चीतल भटकता हुआ जनकपुर पहुंच गया, जिसे कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया और नोच-नोच कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। खून से लहूलुहान होकर चीतल जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने चीतल को गंभीर अवस्था देखा तो तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन अमला चीतल की तलाश में जंगल में पहुंचा, जहां वह घायल होकर पड़ा हुआ था, जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके बाद वाहन में लादकर इलाज के लिए आया गया पर इलाज के दौरान चीतल की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here